उत्तरी बुर्कीना फासो में दो हमलों में कम से कम 29 लोग मारे गए। यह क्षेत्र जिहादी हिंसा से ग्रस्त है। सरकार के एक प्रवक्ता रेमिस फुलगेंस डंडजिनौ ने एक बयान में बताया कि बारसोगल्हो क्षेत्र में लोगों और समान को ले जा रहा एक वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए।
बुर्कीना फासो में 2 हमलों में 29 लोगों की मौत