17 नवंबर से शुरू हो रहा शूटिंग वर्ल्ड कप का फाइनल, पहली बार 14 खिलाड़ियों ने किया क्वालिफाई

टोकियो ओलंपिक के 15 कोटे और साल भर भारतीय शूटरों के दबदबे का परिणाम सामने आ गया  है। शूटिंग के इतिहास में पहली बार 14 भारतीय शूटरों ने साल के अंत में होने वाले वर्ल्डकप फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया है। चीन के पूतियान में 19 नवंबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्डकप फाइनल्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में चार भारतीय शूटर खेलेंगी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। साल का सर्वश्रेष्ठ शूटर बनने के लिए सभी 14 भारतीय शूटर पूतियान पहुंच चुके हैं। मेरठ के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल और जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व नंबर एक की पदवी के साथ क्वालिफाई किया है, जबकि अभिषेक वर्मा, यशस्वनी सिंह देसवाल (10 मीटर एयर पिस्टल) ने विश्व नंबर दो के साथ क्वालिफाई किया है।

विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतकर 10 मीटर एयरराइफल में टोकियो का टिकट लेने वाली अंजुम मौदगिल 10 मीटर के अलावा 50 मीटर थ्री पोजीशन में भी खेलेंगी। इसी तरह मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल में खेलेंगी। भारतीय शूटर 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स इवेंट में भी खेलेंगे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में अपूर्वी, अंजुम, मेहुली घोष और एलावेनिल वेलारिवान खेलेंगी। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ, अभिषेक के साथ मेरठ के शहजर रिजवी भी खेलेंगे। 50 मीटर थ्री पोजीशन में संजीव राजपूत और अखिल शेओरान, 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पंवार, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में अनीश भानवाला, 25 मीटर पिस्टल में वर्ल्डनंबर तीन राही सरनोबात इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।