चार मैच, तीन ड्रॉ और एक हार। फीफा विश्व कप क्वालिफायर में अब सुनील छेत्री एंड कंपनी की राह काफी मुश्किल हो गई है। उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए मंगलवार को अपने से ऊंची रैंकिंग वाले ओमान के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए। हार से इगोर स्टिमक की टीम के लिए सारे रास्ते बंद जो जाएंगे। भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ आठ मुकाबलों में से सिर्फ एक जीता है। गुवाहाटी में सितंबर में खेले गए पहले चरण के मैच में पहले हाफ में छेत्री के गोल की मदद से भारत ने जीत की उम्मीद बंधाई थी लेकिन आखिरी दस मिनट में ओमान ने दो गोल करके भारत को हराया।
इसके बाद भारतीय टीम ने एशियाई चैंपियन कतर से गोलरहित ड्रॉ खेलने के बाद निचली रैंकिंग वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश टीमों से भी ड्रॉ खेला। भारतीय टीम अब सिर्फ छेत्री पर निर्भर नहीं है लेकिन मौकों को भुनाने में नाकाम रहना उसे भारी पड़ा।
जीत से ही जिंदा रहेंगी भारत की उम्मीदें, फीफा विश्व कप क्वालिफायर में कल ओमान से टक्कर