खराब फॉर्म से जूझ रही दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी साइना नेहवाल मंगलवार से क्वालिफायर के साथ शुरू हो रही कोरिया मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप से हट गईं। वहीं फॉर्म में वापसी करने वाले किदांबी श्रीकांत सत्र के पहले खिताब के लक्ष्य के साथ उतरेंगे। इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में जगह बनाने के बाद से दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा होगा।
श्रीकांत अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट के खिलाफ करेंगे। विंसेंट के खिलाफ 13 मैचों में से श्रीकांत ने दस जीते हैं, जबकि तीन हारे हैं। विंसेंट अगस्त में पिता के निधन के बाद वापसी कर रहे हैं।
इस सत्र में मात्र एक खिताब जीतने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना के अगले हफ्ते लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट में खेलने की संभावना है। साइना के हटने के बाद महिला एकल में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।
दुनिया के 16वें नंबर के खिलाड़ी समीर वर्मा को पहले दौर में शीर्ष वरीय चीन के शी युकी से, जबकि उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा को क्वालिफायर की चुनौती से पार पाना होगा। पिछले साल सारलोरलक्स ओपन का खिताब जीतने वाले शुभंकर डे पहले दौर में ओलंपिक चैंपियन और दूसरे वरीय चीन के चेन लोंग के खिलाफ शुरुआत करेंगे।
शुभंकर को स्विस ओपन में लोंग से शिस्कत मिली थी। इन दोनों के बीच यह अब तक हुआ एकमात्र मुकाबला था। युगल में कोई भारतीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहा है।
साइना कोरिया मास्टर्स से हटीं, श्रीकांत की पहली टक्कर विंसेंट से